बहराइच 24 जनवरी। जनपद में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह विकास भवन, सभागार में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर की श्रीमती अनुपमा जायसवाल, महसी के सुरेश्वर सिंह, नानपारा की श्रीमती माधुरी वर्मा, राज्य महिला आयोग की सदस्य मनोरमा शुक्ला व अंजू प्रजापति, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह के साथ जिले के प्रगतिशील किसानों, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों, मनरेगा योजना के श्रमिकों व कार्मिकों सम्मानित किया गया।
सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने अन्य अतिथियों के साथ प्रगतिशील किसान शिव शंकर सिंह, अवध राम गिरि, राम प्रवेश कुशवाहा, सुरेन्द्र गिरि, जगन्नाथ मौर्य, राम सेवक वर्मा, राम फेरे पाण्डेय, शक्तिनाथ सिंह, लालता प्रसाद, गुलाम मोहम्मद, श्रीमती रंजीत कौर, अमित कुमार, अमरेन्द्र कुमार, रंगी लाल, लोटन, दुखराज, जगराम, मालिक राम व पूनम को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। जबकि सर्वाधिक दुग्ध उत्पादक के लिए विनोद कुमार तिवारी को गोकुल पुरस्कार के तहत रू. 51,000=00 का बैंक ड्राफ्ट तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैंक सखी श्रीमती कामिनी, रमा, प्रदीप मौर्या, आशीष सिंह, फिरोज़ व विनय मिश्रा, कोविड-19 महामारी में उत्कृष्ट करने वाले स्वास्थ्य कर्मी डाॅ. ज़ुबेर व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अशफाक अहमद, परिवार कल्याण में ए.एन.एम. प्रीतिमान व मालती देवी, संस्थागत प्रसव में कुसमावती मिश्रा, स्टाफ नर्स रंजना मौर्या को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी हेतु लाभार्थी प्रेम, तुलसी राम, बिटाना, मंजू व हनुमान, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु उमा देवी, माया देवी, जैतूना, बुधराम व मुन्नी को स्वीकृति-पत्र का वितरण किया गया।
इसके अलावा मनरेगा योजना में 100 दिन का कार्य पूर्ण करने वाले ब्लाक रिसिया के श्रमिक ओंकार, राम समुझ, राम चन्द्र, छब्बन व फिरोज़, ब्लाक तेजवापुर के दयावंती, मोती लाल, बुधई, बंशीलाल व भगौती तथा चित्तौरा के मुनीजर, पप्पू, मोहयुद्दीन, चाॅद बाबू व राम कुमार को प्रशस्ति-पत्र, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत दर्ज़ी ट्रेड हेतु सुशीला, कुम्हार हेतु मंशाराम, लोहर हेतु राम छबीले विश्वकर्मा व बढ़ई हेतु मुज़फ्फर, एक जनपद-एक उत्पाद योजना के तहत गेहूॅ के डण्ठल से कलाकृति ट्रेड हेतु प्रदीप कुमार वर्मा को टूल किट का वितरण किया गया। राष्ट्रीय आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह जय माता दी व गंगा स्वयं सहायता समूह को दोना पत्तल बनाने की मशीन का वितरण किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






