घुघली थाना क्षेत्र के सुभाष चौक पर एक अनियंत्रित पिकअप ने शुक्रवार की सुबह सुभाष चौक पर लगी मूर्ति में ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जोरदार थी कि सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पूरी तरह ध्वस्त हो गई। दुर्घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने दौड़ाकर पिकअप चालक को पकड़ लिया और घुघली पुलिस के हवाले कर दिया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक पर बेहतर सुविधाएं ना होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि नगर पंचायत घुघली द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी सुभाष चौक पर बेहतर सुविधाएं की व्यवस्था नहीं की गई थी। जिसके बाद आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
पिछले दो दुर्घटनाओं में नेता जी की मूर्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। लेकिन शुक्रवार की सुबह हुई दुर्घटना में नेता जी की मूर्ति पूरी तरह ध्वस्त हो गई। लोगों ने सुभाष चंद्र बोस की नई मूर्ति लगवाने की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






