कस्बे के बीचों बीच दुकान में लगी आग लगभग दो लाख का सामान जलकर हुआ खाक
बाबागंज बहराइच-कस्बे के बीचों बीच कपड़े की दुकान में सार्टसर्किट से लगी आग दुकान में रखा लगभग दो लाख का सामान जलकर हुआ खाक प्रत्यक्षदर्शी की माने तो समय लगभग 7:30 बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक अब्बास अली पुत्र बाबू अली निवासी कसाई टोला नानपारा जो कस्बा बाबागंज में राम बदल के दुकान किराए पर ले रखा था अचानक आग लगने से जलकर खाक हो गई अगल-बगल के दुकानदार व कस्बे वासियों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया व अब्बास अली को फोन से सूचना दी वहीं बाबागंज चौकी प्रभारी कमल शंकर चतुर्वेदी अपने सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे घटनास्थल का जायजा लिया अब्बास ने बताया कि दुकान में काफी कपड़ा रखा हुआ था जिसमें लगभग ₹200000 का कपड़ा जलकर खाक हो गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






