बहराइच 30 जनवरी। शासन के निर्देश के क्रम में प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ऐसे कृषक जिनका पीएम-किसान निधि योजना के पोर्टल पर आधार के अनुसार नाम फीड न होने अथवा आधार संख्या त्रुटिपूर्ण फीड होने के कारण भारत सरकार द्वारा योजनान्तर्गत उनकी आगामी किस्तें रोक दी गयी हैं उनके आधार अथंेटिकेशन अथवा आधार के अनुसार नाम अथवा आधार नम्बर में संशोधन के उद्देश्य से 01 फरवरी से 03 फरवरी 2021 तक ‘पीएम-किसान समाधान दिवस‘ जनपद के समस्त विकास खण्डों में आयोजित किया जा रहा है। किसान सम्मान दिवस के दौरान प्रत्येक विकासखण्ड में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक पीएम-किसान निधि योजना के पोर्टल पर ऐसे किसानों के डाटाबेस में आधार के अनुसार नाम अथवा आधार नम्बर में संशोधन किया जायेगा। साथ ही योजना से संबंधित किसानों की अन्य प्रकार की समस्याओं का भी समाधान किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि आर.के. सिंह ने बताया कि पीएम-किसान समाधान दिवस‘ के सफल आयोजन हेतृ विकास खण्डवार पर्यवेक्षीय अधिकारी तैनात किये हैं। विकासखण्ड स्तर पर समाधान दिवस का संचालन संबंधित प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार द्वारा किया जायेगा। विकासखण्ड में कार्यरत सहायक विकास अधिकारी ( कृषि /कृषि रक्षा) तथा समस्त प्रा0सहा0 ग्रुप-सी, बी0टी0एम0 तथा ए0टी0एम0 द्वारा पूर्वान्ह 10 सें अपरान्ह 05 बजे तक उपस्थित रहकर कृषकों के डाटा के संशोधन में सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होने बताया कि विकास खण्ड चित्तौरा के रा0कृ0बी0भ0 डीहा में आयोजित ‘पीएम-किसान समाधान दिवस‘ के पर्यवेक्षीय अधिकारी सहायक निदेशक रेशम, पयागपुर में पशु चिकित्साधिकारी पयागपुर, विशेश्वरगंज में पशु चिकित्साधिकारी विशेश्वरगंज, तेजवापुर के रा0कृ0बी0भ0 बड़नापुर में सहा0 आयु0 एवं सहा0निब0 सहकारिता, महसी में पशु चिकित्साधिकारी महसी को पर्यवेक्षीय अधिकारी नामित किया गया है।
इसी प्रकार बलहा के रा0कृ0बी0भ0 नानपारा में जिला गन्ना अधिकारी, शिवपुर में पशु चिकित्साधिकारी शिवपुर, रिसिया में जिला उद्यान अधिकारी, बहराइच, नवाबगंज के रा0कृ0बी0भ0 बाबागंज के उप सम्भागीय कृषि प्रा0अधि0 नानपारा, मिहींपुरवा जिला कृषि अधिकारी, बहराइच, हुजूरपुर के रा0कृ0बी0भ0 बसन्तपुर मंे पशु चिकित्साधिकारी हुजूरपुर, फखरपुर के रा0कृ0बी0भ0 गजाधरपुर में सहायक निदेशक, मत्स्य, कैसरगंज में जिला कृषि रक्षा अधिकारी, बहराइच व जरवल के रा0कृ0बी0भ0 अट्ठैसा में भूमि संरक्षण अधिकारी को पर्यवेक्षीय अधिकारी का दायित्व सौपा गया है। पर्यवेक्षीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी देख-रेख में ‘पीएम-किसान समाधान दिवस‘ का सफल एवं प्रभावी ढंग से आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






