बहराइच 02 फरवरी। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह फरवरी के प्रथम मंगलवार को तहसील नानपारा में जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर डीएम ने पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उप जिलाधिकारी नानपारा सूरज पटेल आईएएस, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डाॅ. जंग बहादुर यादव व अन्य अधिकारियों के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इसके उपरान्त डीएम, एस.पी. व सीडीओ. ने अन्य अधिकारियों के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य, राजस्व, कृषि, महिला कल्याण, बाल विकास, समाज कल्याण, खाद्य एवं रसद विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लगाये स्टालों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने एस.पी., सी.डी.ओ. व एस.डी.एम. के साथ 05 गर्भवती महिलाओं श्रीमती शबनम, अंजली, सुनीता, सुशीला देवी व अंजू देवी की गोदभराई की तथा बच्ची ज़ोया को अन्नप्रासन कराया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि तहसील व थानों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर भूमि विवाद व अन्य प्रकार के छोटे-मोटे मामलों का गुणवत्तापरक समाधान कराना सुनिश्चित करें। डीएम व एसपी ने कहा कि गुणवत्तापरक निस्तारण से प्रकरण समाप्त हो जाने से भविष्य में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को लेकर कोई दिक्कत नहीं आयेगी।
इस अवसर पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभा राम वर्मा, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि डाॅ. आर.के. सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, अधि.अभि. लो.नि.वि. आर.के. राम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 133 में 07, महसी में प्राप्त 38 में 05, पयागपुर में प्राप्त 74 में 05, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 29 में 01, नानपारा में प्राप्त 69 में 05 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 45 में 03 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






