नेपाल के भैरहवा सभागार में भारत नेपाल दोनों देशों की पुलिस एवं संस्थाओं की बैठक आयोजित की गई ।जिसमें मानव तस्करी, बबुआ मजदूरी, बाल अपराध के रोकथाम के लिए रणनीति बनाई गई और लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। बलेहिया इंस्पेक्टर ईसुरी अधिकारी ने कहा कि मानव तस्करी रोकने के लिए सभी को आपसी सामंजस्य स्थापित कर तैयार रहना होगा। उसके लिए भारत और नेपाल के प्रशासन को अलर्ट रहने की आवश्यकता है। वहीं लोगों को जागरूक व सहयोग के लिए अपील भी की गई है।
सोनौली चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि नेपाल की भोली-भाली जनता को कुछ तथाकथित लोग काम दिलाने के बहाने मुंबई, दिल्ली आज प्रदेशों में ले जाकर बेच देते हैं। ऐसे लोगों पर निगाह गढ़ाने की जरूरत है। इस मौके पर सिपाही अभय कुमार, पुष्कर चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






