आज दिनांक 9 फरवरी को मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत महिला कल्याण विभाग महिला शक्ति केंद्र महाराजगंज द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री धुवचंद्र त्रिपाठी व महिला कल्याण अधिकारी सुश्री ॠचा मिश्रा के दिशा निर्देशानुसार पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सहयोग से “प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेशिया बाबू ब्लॉक नौतनवा” महाराजगंज में नवजात बालिकाओं को बेबी किट वितरण पर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें महिला शक्ति केंद्र से जिला सम्मेलन संजा देवी, वन स्टॉप सेंटर से नर्सिंग ऑफिसर प्रतिभा सिंह, शालिनी गुप्ता, पी.एच.सी से डॉक्टर प्रवीण कुमार राय,पी.जी.एस.एस. से इंटरवेंसन आफिसर श्रवण कुमार, सुगमकर्ता कृष्ण कुमार, बूथ स्टाफ सुनील कुमार व सभी स्टाफ, संगिनी आशा कार्यकर्ती अन्य महिला व पुरुष अभिभावक उपस्थित रही।
जिसमें महिला शक्ति केंद्र द्वारा कुल 18 नवजात बालिकाओं को बेबी किट का वितरण कर कन्या जन्म उत्सव मनाया गया एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का प्रचार प्रसार करते हुए मिशन शक्ति के उद्देश्य पर चर्चा किया गया तथा जिला समन्वयक संजा देवी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना सामूहिक विवाह योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में पंपलेट एवं पोस्टर वितरण कर विस्तृत जानकारी दी गई अधिक से अधिक आवेदन हेतु सुझाव दिया गया।
इसी क्रम में पीजी श्रवण कुमार जी द्वारा 1098, 1090, 112, 181, 181 हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई तथा वन स्टॉप सेंटर से प्रतिभा सिंह व शालिनी गुप्ता द्वारा घरेलू हिंसा, किशोरी सशक्तीकरण एवं स्वास्थ विभाग की योजना पर चर्चा कर प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना पर चर्चा किया गया वो बेबी किट,बेबी कंबल, फीडींग बोतल,टैम्पल इत्यादि वितरण कर सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






