खेसरहा | बेलौहा बाजार में मरवटिया मोड़ के सामने बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र का भव्य उद्घाटन किया गया। इस केंद्र का संचालन खेसरहा क्षेत्र के पत्रकार विकास शुक्ल द्वारा किया जायेगा। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह और बैंक ऑफ बड़ौदा बाँसी ने शाखा प्रबंधक योगेश शुक्ल ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। इस ग्राहक सेवा केंद्र का उद्देश्य पूरी पारदर्शिता के साथ ग्राहकों को सेवा देना है। शाखा प्रबंधक योगेश शुक्ल ने बताया कि खेसरहा क्षेत्र के लोग आपना नया खाता इस शाखा में आसानी से खुलवा सकते हैं साथ ही जमा निकासी भी कर सकते हैं। इस शाखा से किसी भी बैंक का पैसा निकल सकता है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ट नेता विजय कांत चतुर्वेदी, दिलीप चतुर्वेदी, राजेंद्र पांडेय, अंकित उर्फ भोलू सहित समाजसेवी देवराज शुक्ल, दिनेश, सत्यप्रकाश, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






