पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थानाध्यक्ष उ0नि0 स्वतंत्र कुमार सिंह मय हमराह कर्म0गण के साथ दौरान देखभाल में मामुर थे की जरिये मुखबिर खास प्राप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति बभनौली चौराहे आ रहा है,जो विभिन्न चोरी के मामले मे वान्छित है ।सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए,अभियुक्त-संतोष पुत्र रामरतन नि0 ब्रहंमपुर तिउराईन टोला थाना पनियरा को बभनौली चौराहे से समय करीब 09.20 बजे सुबह पुलिस हिरासत मे लिया गया, तथा जामा तलाशी मे उसके पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर, बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 065/21, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर कारण गिरफ्तारी बताते हुये विधिक कार्यवाही कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






