बहराइच 18 फरवरी। जिला पूर्ति अधिकारी अन्नत प्रताप ने बताया कि प्रदेश में वन नेशन वन राशन कार्ड लागू है। योजना के अन्तर्गत विशेष तौर पर प्रवासी श्रमिकों को यह सुविधा प्राप्त हो रही है कि वे अपने राशन कार्ड पर प्रदेश के किसी भी उचित दर दुकान से अपना अनुमन्य खाद्यान्न प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने बताया कि जनपद में निवासित प्रवासी मजदूर अपने राशन कार्ड से जनपद के किसी भी उचित दर दुकान से अनुमन्य राशन प्राप्त सकते है। पोर्टेबिलिटी में समस्त खाद्यान्न का ट्रांजेक्शन एक ही बार में होगा। प्रवासी मजदूर को राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी की सुविधा का लाभ लेने के लिए यह आवश्यक है कि उसके राशन कार्ड में मुखिया व समस्त सदस्यों के आधार संख्या की सीडिंग आवश्य हो। श्री प्रताप ने यह भी बताया कि ऐसे प्रवासी श्रमिक जिनके राशन कार्ड से उनके आधार कार्ड की सीडिंग नहीं है वह तत्काल जिलापूर्ति कार्यालय अथवा अपनी तहसील के आपूर्ति कार्यालय में उपस्थित होकर राशनकार्ड में आधार कार्ड की सीडिंग अवश्य करा लें। जिससे वे जनपद अथवा प्रदेश के किसी भी उचित दर दुकान से राशन प्राप्त कर सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






