बहराइच मिहींपुरवा तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा नौबना में संसद बहराइच द्वारा अग्निकांड में तबाह हुए २५ परिवारों को मुख्यमंत्री आवास एवं प्रधानमंत्री आवास प्रमाणपत्र प्रदान किये।
ग्राम सभा नौबना में विगत ४ दिसंबर २०२० को हुए भीषण अग्निकांड में २५ आशियाने आग की भेंट चढ़ गए थे जिसमे गृहस्थी के सामान के साथ अनाज एवं अन्य सामान जल कर राख हो गया था ,दिसंबर की ठण्ड में २५ लोग बिना छत के हो गए थे तब मौके पर पहुंच कर तमाम राजनैतिक और सामाजिक संगठनों ने हर संभव मदद थी , तथा जिलाधिकारी की अगुआई में पहुंचे राजस्व विभाग द्वारा तत्त्कालिक सहायता के रूप में ८९०० रुपये का चेक प्रत्येक पीड़ित को दिया गया था उसी क्रम में वहां पहुंचे सांसद बहराइच अक्षैवर लाल गोंड के साथ आये विकास खंड अधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद को अग्निकांड पीड़ितों को पहले आवास देने का निर्देश दिया था जिसके अनुपालन में मात्र २ महीने में आज ९ लोगो को मुख्यमंत्री आवास एवं १६ पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रवण कुमार मदेशिया ,धीरज गोंड , रामशंकर गोंड ,मंडल अध्यक्ष बलराम मौर्य ,खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद ,सचिव सुशील सिंह ,बृजराज पांडेय एवं भाजपा के कार्यकर्ताओ के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






