महराजगंज । विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्राम सभा बरातगाडा देवी स्थान पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्री श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया यज्ञ आचार्य पंडित अरविंद दुबे के द्वारा मंत्रोंच्चारण के साथ भव्य कलश यात्रा प्रारंभ की गई । जिसमें 551 कन्याओं द्वारा कलश लेकर मां बरातगाड़ा देवी स्थान से रेहरवा चौराहा होते हुए मां कंटाइन जी के स्थान पहुंची पूजन अर्चन के बाद वापस रोहिणी नदी तट पर पहुंची । इस भव्य कलश यात्रा से पूरा गांव भक्तिमय हो गया ।
इस अवसर पर महंत बीपत दास जी महराज , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव, अमरसेन यादव, रामजगी, भागीरथी चौधरी, सीताराम, राजेश यादव, त्रिनेत्र गिरी, राकेश कुमार, विनोद यादव, रमेश निषाद एवं समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






