बहराइच-रुपईडीहा थानाक्षेत्र अन्तर्गत बसभरिया (कलवारी) में एकता और आपसी भाईचारे का संदेश देने वाले प्रसिद्ध हजरत मलंगशाह बाबा का 100वां उर्स बुधवार को परंपरागत तरीके से प्रारंभ हुआ। मो.कल्लू शाह के द्वारा परचम कुशाई कर उर्स का शुभारंभ किया। इस दौरान दूरदराज से आए जायरीन ने आस्ताने आलिया पर पहुंचकर माथा टेका और दुआएं मांगी। बताते चले जनपद बहराइच के सीमावर्ती क्षेत्र के बसभरिया (कलवारी) में स्थित हजरत हाजी मलंगशाह बाबा को इस मौके पर विशेष ढंग से सजाया गया। मजार की भव्यता लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।बुधवार को प्रात: मलंग शाह बाबा परिसर में खजांची मो .जमुरत सलमानी की अध्यक्षता में शुरू हुआ। इसके बाद पूर्वाह्न 11बजे जायरीन की भारी संख्या के बीच आस्ताने पर पहुंचकर दुआ भी की गई। इस दौरान विभिन्न नारों से मेला परिसर गूंज उठा। तीन दिवसीय उर्स के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की विधिवत शुरुआत बड़ी धूम धाम किया गया। गांव निवासी विनोद गिरि ने कहा कि यह हजरत हाजी मलंगशाह लोगों को हमेशा आपसी भाईचारे का पैगाम देते आए है।इस प्रकार के कार्यक्रम से हिन्दू मुस्लिम भाईयों के बीच आपसी भाई चारे क़ी एकता की डोर और भी मजबूत होती है। सैकड़ो लोगो के द्वारा आस्ताने पर पहुंचकर चादर चढ़ाई और शांति एवं सद्भावना के लिए दुआ की। उर्स संयोजक ने बताया कि शुक्रवार क़ो प्रात:परिसर में कुरानखानी हुई । इसमें कव्वाल नूरअली ने अपने कलाम प्रस्तुत कर लोगो का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का संचालन इमाम ऐनूलहक ने किया
इस मौके पर ग्राम प्रधान राम सिंह,पूर्व प्रमुख मो.रफी, फूल कुमार सिंह, पैक़ाराम आर्या, गुड्डू आर्या,रूपेश गिरि,शंकर गिरि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






