देवरिया के भाटपाररानी क्षेत्र के लाखोपार चौराहा के निकट मोड़ पर मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली ने एक चाय दुकानदार को रौंद दिया। इस हादसे में दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम करते हुए जमकर हंगामा किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लाखोपार गांव निवासी रामप्रीत गोंड़ (40) पुत्र स्व कांता गोड़ रविवार को साइकिल से भाटपाररानी बाजार गए थे। लौटते समय लखोपार चौराहा के निकट भाटपाररानी-जगहथा मोड़ पर लाखोपार गांव की ओर से आ रही मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल सवार चाय दुकानदार रामप्रीत को बुरी तरह से रौंद दिया। घटना के बाद जुटे ग्रमीण दुकानदार को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचें जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
घटना स्थल पर जुटे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुची भाटपाररानी पुलिस फोर्स ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कर सड़क जाम हटाते हुए चालक को थाने लेकर चली गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






