Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, February 15, 2025 9:01:17 PM

वीडियो देखें

वरिष्ठ नागरिकों के कोविड वैक्सीनेशन कार्य का हुआ शुभारम्भ

वरिष्ठ नागरिकों के कोविड वैक्सीनेशन कार्य का हुआ शुभारम्भ
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार की रिपोर्ट

बहराइच 01 मार्च। जनपद में वरिष्ठ नागरिकों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के बीमार लोगों के कोविड वैक्सीनेशन कार्य का जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने जिला महिला चिकित्सालय में फीता काटकर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने शुभारम्भ के पश्चात मौजूद अधिकारियों के साथ डाक्यूमेन्ट कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष, विश्राम कक्ष का पूरी सघनता के साथ निरीक्षण करते हुए मौजूद अधिकारियों से वैक्सीनेशन के बारे में की गयी तैयारियों तथा सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। जिला महिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी के समक्ष रेडक्रास सोसायटी के 60 वर्षीय सदस्य कृष्ण चन्द्र अग्रवाल को टीका लगाकर वैक्सीनेशन कार्य की शुरूआत की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के अथक प्रयासों से लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। टीकाकरण के प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर तथा द्वितीय चरण में फ्रंटलाईन वर्कर का टीकाकरण किया गया है। जबकि आज से जनपद में वरिष्ठ नागरिकों तथा 45 से अधिक आयु के हाईपरटेंशन व डाईबटीज़ रोगियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। श्री कुमार ने लोगों से अपील की कि कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। देश के प्रतिष्ठित संस्थानों तथा चिकित्सकों द्वारा वैक्सीन को पूर्णतयः सुरक्षित बताया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन सेन्टरों पर मानक के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी हैं। वैक्सीनेशन के उपरान्त लोगों को निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार निगरानी में रखे जाने की भी व्यस्था है। श्री कुमार ने वरिष्ठ नागरिकों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के हाईपरटेंशन व डाईबटीज के रोगियों से अपील की है कि वैक्सीनेशन सेन्टर पर आकर वैक्सीन अवश्य लगवाये। श्री कुमार ने बताया कि सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों को वैक्सीनेशन की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी है। जबकि प्राईवेट चिकित्सालयों पर वैक्सीनेशन के लिए शासन द्वारा रू. 250=00 का शुल्क निर्धारित किया गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में वरिष्ठ नागरिकों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के बीमार लोगों के कोविड वैक्सीनेशन का कार्य 03 स्थनों जिला महिला चिकित्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा व रेनबो हास्पिटल में किया जा रहा है। अपरान्ह तक जिला महिला चिकित्सालय में 57, सी.एच.सी. नानपारा में 23 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. डी.के. सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. अजीत चन्द्रा, डी.एच.ई.आई.ओ. रवीन्द्र त्यागी सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *