समाजवादी पार्टी के नेता विनोद जयसवाल की कथित तौर पर थाने में पिटाई करने का मामला गर माता जा रहा है। पिटाई करने वाले थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को सपा के कुछ नेताओं ने पूर्व विधायक विनोद मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता से मुलाकात की। बता दे कि बृजमनगंज थाने में सपा नेता विनोद जायसवाल की कथित तौर पर पिटाई कर दी गई थी। यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है, आज पूर्व विधायक के नेतृत्व में दर्जन भर से ज्यादा सपाई एसपी प्रदीप गुप्ता से मिलकर थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पूर्व विधायक विनोद मणि त्रिपाठी ने एसपी को बताया कि आम चुनाव को देखते हुए मामले को जांच करवाकर दोषी के ऊपर कार्यवाही की जाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






