आज दिनांक 5 /3/ 2021 को अपराध व अपराध नियंत्रण के संबंध में पुलिस अधीक्षक महाराजगंज द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज बृजमनगंज थाने के एसओ कमलेश सिंह के नेतृत्व मे अवैध कच्ची शराब के साथ 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी मुखबिर खास की सूचना के आधार पर की गई है।
गिरफ्तार अभीयुक्त गणों के विवरण1(1) बुद्धू पुत्र राम अचल निवासी हथीगढ़वा टोला लोधपुरवा थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब (2) कुंतु पुत्र फागू निवासी हाथी गढ़वा टोला खरिहनिया थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब (3) शोभा पुत्र झुन्नु निवासी बर डाण टोला बिशुनपुर थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब (4)अवतार पुत्र प्रेम निवासी बड़डाण टोला कुशल पुर थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज के कब्जे से अवैध 20 लीटर कच्ची शराब (5) संतु पुत्र विंध्याचल निवासी सीधावे बरवा थाना कुशीनगर जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुआ।
बरामद करने वाली टीम का विवरण (1)हेड कांस्टेबल धनंजय खरवार(2) हेड कांस्टेबल राममिलन कुशवाहा(3) हेड कांस्टेबल विशाल यादव(4) हेड कांस्टेबल रमेश चौहान (5)कांस्टेबल शैलेश यादव (6)कांस्टेबल इम्तियाज अंसारी
पकड़े गए समस्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






