राष्ट्रीय राजमार्ग 730 की पटरी पर ठेला लगाने वाले व्यवसाई ठेला पलटे जाने से नाराज हो गए और हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। इससे आधे घंटे से अधिक समय तक आवागमन बाधित रहा। नगर पालिका द्वारा पटरी से ठेले को हटाने के लिए कई दिनों प्रचार-प्रसार किया जा रहा था, शुक्रवार को सदर कोतवाली के पास कर्मियों ने खेला ना हटाने के कारण दुकानदार से पूछा तो कहा सुनी हो गई नाराज कर्मियों ने रवि व बैधनाथ के फल के ठेले को पलट दिया। इससे फल भी बर्बाद हो गए। इससे नाराज पटरी व्यवसायियों ने नगरपालिका मुर्दाबाद के नारे लगाते सड़क को जाम कर दिया। भीड़ बढ़ती देख पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह ने व्यवसायियों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया। प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह ने कहा कि व्यवसायियों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






