उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार मो०अकील की रिपोर्ट
बहराइच- बाबागंज में आयोजित भारत नेपाल मैत्री सेवा परिषद के तत्वधान में आयोजित कवि सम्मेलम में पहुँचे सांसद अछेवर लाल गौड़ का प्रमुख पद के प्रत्यासी ने अंगवस्त्र व पुष्प भेंट कर किया स्वागत बाबागंज सहकारी समिति के मैदान हो रहा है कवि सम्मेलन