बहराइच 19 मार्च। प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 19 से 24 मार्च 2021 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के शुभारम्भ अवसर पर महाराज सिंह इण्टर कालेज में आयोजित भव्य समारोह में मा. मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच अनिल राजभर ने विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, महसी के सुरेश्वर सिंह, नानपारा की श्रीमती माधुरी वर्मा, सदर की श्रीमती अनुपमा जायसवाल, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना सहित अन्य अधिकारियों व गणमान्यजनों के साथ प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 04 वर्ष पूर्ण होने पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा तैयार की गई जनपद स्तरीय ‘‘विकास पुस्तिका’’ का विमोचन किया।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम आसरे वर्मा, सीओ सिटी टी. एन. दुबे, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडी अनिल कुमार सिंह व अन्य अधिकारी, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, पार्टी पदाधिकारी संचित सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाबचन्द शुक्ला, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी सहित बृजेश गुप्ता, हिमांशु गुप्ता व अन्य गणमान्यजन, व्यापारी, उद्यमी, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी व छात्र-छात्राएं, मीडिय प्रतिनिधि एवं भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






