जनपद शाहजहांपुर
लखनऊ-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी से कटकर युवक-युवती की मौत हो गई। दोनों के शव सदर थाना क्षेत्र के गर्रा पुल स्थित गेट संख्या 326 के पास डाउन लाइन पर पड़े मिले। युवक का एक पैर मालगाड़ी के पहिये के पास फंसकर 11 किमी दूर रोजा जंक्शन तक पहुंच गया।
शाहजहांपुर लखनऊ-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी से कटकर युवक-युवती की मौत हो गई। दोनों के शव सदर थाना क्षेत्र के गर्रा पुल स्थित गेट संख्या 326 के पास डाउन लाइन पर पड़े मिले। युवक का एक पैर मालगाड़ी के पहिये के पास फंसकर 11 किमी दूर रोजा जंक्शन तक पहुंच गया। युवती के मामा ने युवक के स्वजन पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस दौरान श्रमजीवी एक्सप्रेस पौन घंटे बंथरा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।
रोजा के शाहगंज निवासी सुशील वर्मा की बेटी शालिनी निगोही कस्बा निवासी मामा गंगादीन वर्मा के पास रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह क्षेत्र के एक महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। शुक्रवार सुबह नौ बजे कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन लौटी नहीं। शाम करीब छह बजे सदर थाना क्षेत्र के गर्रा पुल स्थित गेट संख्या 326 के पास एक युवक व युवती के मालगाड़ी से कटने की सूचना मिली। जिसके बाद शालिनी के पिता समेत ने मौके पर जाकर शिनाख्त की। वहीं युवक की शिनाख्त निगोही कस्बा निवासी मुंशीलाल वर्मा के बेटे पवन वर्मा के रूप में हुई। घटना के बाद गयादीन 30-40 लोगों के साथ निगोही थाने पहुंच गए। उन्होंने पवन के स्वजन पर शालनी व पवन की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है।
शैक्षिक प्रमाण पत्र व मोबाइल से शिनाख्त
मौके पर पहुंचे शहबाजनगर चौकी प्रभारी अमित कुमार ने शालिनी के बैग में मिले जाति प्रमाण पत्र अंक प्रमाण पत्र आदि से उसकी शिनाख्त कराई। रेलवे ट्रैक पर ही मिले मोबाइल से स्वजन को फोन कर जानकारी दी।
वर्जन
मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। फिलहाल किसी पक्ष से तहरीर नहीं आई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संजय कुमार, एएसपी सिटी
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






