*कोरोना से डरें नहीं लड़ें-रविगुप्ता*
*जरूरी सूचना एवं जनहित में निवेदन*
जिस तरह देश में को रोना ने दस्तक दोबारा दी है हमारा प्रदेश अभी काफी अच्छी स्थिति में है हमारा जिला और हमारा पलिया शहर भी काफी अच्छी स्थिति में है इस स्थिति को और बेहतर करना है इसलिए सबको आगे आना है मैं आप सब से जनहित में निवेदन करता हूं कल सोमवार से लेकर शनिवार तक पलिया सरकारी अस्पताल में कोरोना के टीके लगाए जाएंगे जिसमें 60 साल के लोगों को टीके लगेंगे मेरा आप सभी से निवेदन है इस पुनीत कार्य में आगे बढ़कर सहयोग करें जिस किसी के भी घर में संबंधी या आस पड़ोसी कोई भी व्यक्ति 60 साल से ऊपर हो उसको आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर पलिया सीएससी में भेज दें और कोरोना के टीके को लगवा कर कोरोना नामक महामारी को खात्मे में सहयोग प्रदान करें 45 वर्ष से ऊपर भी अगर कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से ग्रसित है तो वह डॉक्टर का पर्चा लेकर और आधार कार्ड की कॉपी लेकर सीएससी में आ सकता है और वह भी टीके लगवा सकता है मैं आप सभी से विनम्र निवेदन करता हूं कल सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक पलिया सरकारी अस्पताल में कोरोना के टीके लगेंगे ज्यादा से ज्यादा संख्या में हमारे शहर व आसपास के लोगों को लेकर पहुंचे और कोना के टीके लगवा कर इस लड़ाई को जीतने में मदद करें और मझगई ,ग्वारी फंटा , संपूर्णानगर ,एवं खजुरिया इन जगहों पर सोमवार बृहस्पतिवार एवं शनिवार को 3 दिन टीके लगेंगे वहाँ के लोग भी इस लड़ाई में अपने क्षेत्र में सहयोग प्रदान करेंlll
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






