आज 22 मार्च 2021 दिन सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज पर लगाया गया कोरोना का टीका।
आपको बता दें कि आज बृजमनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग 50 लोगों को जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है ऐसे पुरुष और महिलाओं को कोरोना का टीका लगाया गया। टीकाकरण में किसी को पहली डोज तो किसी को दूसरी डोज लगाई गई जिसमें से फरेंदा तहसील के कर्मचारी संग्रह अनुदेशक कन्हैयालाल से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि यह मेरा दूसरा डोज है टीके को लगवाने से किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है इससे मैं और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं उन्होंने लोगों को यह संदेश दिया कि लोग समय से सीएचसी जाकर कोरोना का टीका लगवा ले जो हर व्यक्ति की जरूरत है। जिससे उनकी ह्यूमिनिटी पावर को बढ़ाता है और आने वाले वॉयरसो से लडने की क्षमता को भी बढ़ाता है।
इसी क्रम में जयपुरिया इंटर कॉलेज के बाबू राजन पांडे कोरोना का पहला डोज लगवाया।उन्होंने बताया कि डोज लगाने के बाद उन्हें आधे घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन के लिए हॉल में बैठाया गया। जिससे यह पता चल सके कि वैक्सीन का असर लोगों पर क्या असर कर रहा है सामान्य स्थिति होने पर उन्हें आधे घंटे बाद घर जाने के लिए इजाजत दी जाती है। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया की कोरोना का टीका हमारे लिए सुरक्षित है और आप सभी लोग या आपके घर में कोई भी 60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक पुरुष या महिलाएं हैं तो उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर कोरोना का पहला डोज और दूसरा डोज जरूर लगवाएं जिससे आने वाले वायरस से बचा जा सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






