आज दिनांक 24/3/ 2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महाराजगंज द्वारा आगामी पंचायत चुनाव व त्योहार होली को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में ग्राम पुरंदरपुर टोला मुडेरिया थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज में दबिश दी गई दौरान दविश अवैध शराब निर्माण करते हुए (1)राकेश पुत्र बुद्धू निवासी पुरंदरपुर टोला मुणेरिया थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज के कब्जे से शराब बनाने के उपकरण व 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुआ तथा 10 कुंतल लहन बरामद हुआ लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 94 /21 धारा 60 (1)ङ 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तारी टीम का बिबरण
(1) उपनिरीक्षक अनघ कुमार थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज
(2)हेड कांस्टेबल बिसाल यादव
(3)हेड कांस्टेबल देवेन्द्र यादव
(4)का ० शैलेश यादव थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज
बरामदगी- 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






