जनपद शाहजहांपुर में
हादसाचंडीगढ़ से कुशीनगर जा रहे थे प्रवासी मजदूर, तिलहर के पास चालक को झपकी आने पर हुआ हादसा।
प्रवासी मजदूरों को चंडीगढ़ से कुशीनगर लेकर जा रही ट्रैवलर बस गुरुवार सुबह लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा चालक को झपकी आने की वजह से होना बताया गया है। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 17 घायल हो गए।
प्रवासी मजदूरों को चंडीगढ़ से कुशीनगर लेकर जा रही ट्रैवलर बस गुरुवार सुबह लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा चालक को झपकी आने की वजह से होना बताया गया है। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 घायल हो गए। पुलिस ने बस में फंसे घायलों को अस्पताल भिजवाया है। मरने वालों में एक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया के कुछ मजदूर हरियाण में मजदूरी करते हैं। होली पर वे लोग एसके खान बस सर्विस कंपनी से एक 35 सीटर ट्रैवलर बस किराये पर करके घर जा रहे थे। गुरुवार सुबह करीब छह बजे तिलहर से आगे एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही अचानक चालक को झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराते हुए करीब दस फीट गहरी खाई में जा गिरी। कुशीनगर के थाना थरिया के गांव श्यामा पट्टी निवासी गणेश व एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। बस पलटने की सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी। कोतवाल हरपाल सिंह बालियान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों को बस से निकलवाने के बाद मेडिकल कालेज भिजवाया।
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






