बहराइच 06 अप्रैल। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अन्तर्गत 07 अप्रैल 2021 को साॅयकाल 07ः00 बजे से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विभिन्न टीवी चैनलों एवं डिजिटल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे। डीआईओएस श्री पाण्डेय ने बताया कि समस्त प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों से अनुरोध किया है कि उक्त कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित कराने का कष्ट करें, जिससे कि अधिकाधिक विद्यार्थी, अध्यापक एवं शिक्षक उक्त कार्यक्रम से लाभान्वित हो सकें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






