Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, March 27, 2025 7:37:46 PM

वीडियो देखें

फरेंदा में अवैध रूप से संचालित हास्पिटल मे लापरवाही से नवजात शिशु की मौत का मामला चार अभियुक्त गये जेल

फरेंदा में अवैध रूप से संचालित हास्पिटल मे लापरवाही से नवजात शिशु की मौत का मामला चार अभियुक्त गये जेल
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट

जनपद महराजगंज के नगर पंचायत फरेंदा मे संचालित जीवनदायिनी हास्पिटल मे बीते दो दिन पूर्व डाक्टरों की बडी लापरवाही के कारण एक नवजात शिशु की आबजार्म मशीन में जलकर मौत हो गई।आनन फानन में डाक्टर ने प्रसूता के परिजनों को शिशु का शव गत्ता मे रखकर तत्काल नदी में प्रवाह के लिए कहा कि इसे तुरंत यहां से हटाओ नहीं तो सबको बीमारी हो जाने का डर है परिजनों ने शिशु के शव को प्रवाह करने के बजाय उसे दफन करने के लिए ले गए जब उन्होंने गत्ता खोला तो शिशु की हालत देखकर घबरा गए ।शव को दफन करने के बाद तत्काल फरेंदा पुलिस को अस्पताल के डाक्टरों की लापरवाही बताते हुए शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने जीवनदायिनी हास्पिटल के हास्पिटल पर मुकदमा पंजीकृत कर चार लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।उसके उपरांत शनिवार को दोपहर एक बजे फरेंदा पुलिस नायब तहसीलदार के साथ जहां शव दफनाया गया था उसे निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया।बताते चलें कि बृजमनगंज क्षेत्र क रमगढवा निवासीे लालचंद से बीते चार वर्ष पूर्व पीडित प्रसूता शीला निवासी नौसागर की शादी हुई थी। वह प्रथम शिशु के डिलीवरी के लिए मायके में रह रही थी गुरुवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन पहले सीएचसी ले गए स्थिति नाजुक देखकर घरवाले रात 10:00 बजे फरेंदा के उत्तरी बाईपास पर स्थित जीवनदान हॉस्पिटल में भर्ती कराया । शुक्रवार को शीला ने एक बच्चे को जन्म दिया जन्म के बाद डाक्टरों शिशु की हालत को नाजुक करार देते हुए उसकी सिकाई कराने की बात कही। उसे आबजार्म में रख दिया गया बताया जा रहा कि तापमान मशीन की देख रेख नहीं सही से होने के कारण शिशु की जलकर मौत हो गई ।

*लापरवाह डाक्टर एवं हास्पिटल संचालक पर क्या होगी कार्यवाही?*

*आखिर कौन है जिम्मेदार ?*

पीडिता की जेठानी शर्मिला मौर्या ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर ने डिलीवरी के लिए ₹18000 भी लिया जेठानी शर्मिला ने प्रबंधन की लापरवाही की जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर जीवनदान हॉस्पिटल खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया हैं शनिवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शिशु के शव को कब्र से बाहर खोदकर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी
इस घटना पर सीएमओ डॉक्टर ए के श्रीवास्तव ने माना यह मामला गंभीर है जांच के लिए अपर सीएमओ डॉ विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में 3 सदस्य टीम का गठन कर दिया गया है टीम पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट देगी जांच रिपोर्ट के आधार पर विभाग द्वारा की जाएगी ।
बताते चलें कि जीवनदायिनी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद जन्मे शिशु की मौत होने के बाद लापरवाही की परतें खुलने लगी है पता चला कि हास्पिटल अवैध रूप से बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा था।अपर सीएमओ और निजी अस्पतालों के नोडल अफसर डॉ प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग रजिस्ट्रेशन के लिए हॉस्पिटल प्रबंधन ने पोर्टल पर दस्तावेज लगाकर आवेदन किया था लेकिन प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई थी अभी प्रपत्र आधे अधूरे हैं स्वास्थ विभाग से अभी पंजीकरण का प्रमाण पत्र निबंध हॉस्पिटल को जारी नहीं किया गया बिना रजिस्ट्रेशन इलाज ऑपरेशन करना अवैध है ।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है देश के हर शहर गली में आपको बिना डिग्री बिना लाईसेंस के धडल्ले से अपना कारोबार चला रहे हैं। कम समय में मोटी रकम कमाने का जरिया हास्पिटल बना हुआ है ।
इनके पीछे के जिम्मेदार कौन किन के इशारे पर चलाए जाते हैं यह प्राइवेट हॉस्पिटल जिसमें आए दिन जाती हैं मासूमों की जान है मासूम के साथ खेला जाता है मौत का खेल यह तो चंद मोहरे हैं।बिना वैध अनुमति के संचालित जीवनदायिनी नर्सिंग होम के संचालक व नर्सिंग स्टाप के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक महाराजगंज द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी फरेन्दा महराजगंज के पर्वेक्षण में आज दिनांक 11.04.21 को प्रभारी निरीक्षक थाना फरेन्दा व थाना फरेन्दा के उ 0 नि 0 रविन्द्र कुमार सिंह , का 0 विवेक कुमार , का 0 अजय कुमार , का 0 आशुतोष कुमार राय , का 0 सुशान्त राय के साथ फरेन्दा उत्तरी बाईपास से समय 11.45 बजे कस्बा फरेन्दा में उत्तरी बाईपास के पास चल रहे जीवनदायिनी नर्सिंग होम के संचालक 1. अवधेश कुमार पाण्डेय पुत्र जोगेन्द्र पाण्डेय निवासी टीचर कालोनी थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर 2. संदीप कुमार पुत्र रोहित कुमार निवासी अलीनाबाद रामचौरा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर 3. जूनियर डाक्टर गुलाब मौर्या पुत्र रामअवध मौर्या सा 0 कवलपुर टोला सोनौली थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज 4. नर्सिंग स्टाप के संदीप पुत्र उमेशचन्द पाण्डेय सा 0 जंगलकला खुसिया थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर को गिरफ्तार किया गया , उपरोक्त अभियुक्तगण स्वास्थ्य विभाग के जारी बिना किसी वैध अनुमति के उक्त नर्सिंग होम का संचालन कर रहे थे एवं भोले भाले लोगो का आपरेशन इलाज कर रहे थे । अभियुक्तगण थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज के मु 0 अ 0 सं 0 98/21 धारा 304,120 बी भादवि में अभियोग पंजीकृत है ।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *