जनपद शाहजहांपुर में
डीएम और एसपी के आदेश की खुद उड़ा रहे हैं धज्जियाँ
खुटार/ शाहजहांपुर
डीएम एसपी शाहजहांपुर जनपद में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर घुमंतू वह बाइक सवारों को बिना मास्क लगाए देख सख्त आदेश दिए और चालान भी काटे। जा रहे हैं यह तस्वीर खुटार की है जहाँ पर पुलिस वाले पब्लिक को नियम का पाठ पढ़ा रहे हैं। जगह-जगह खड़े होकर बिना मास्क पहनने पर वाहन चालक को नियम की जानकारी दे रहे हैं।
और खुद सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाते साफ नजर आ रहें हैं
इतना ही नहीं नियम का उल्लंन करने वालों के चालान भी काट रहे हैं। वहीं कुछ पुलिस वाले नियमों को भूले हुए हैं। वे सड़कों पर सुबह से लेकर शाम तक ऐसे घूमते है जैसे उन्हें कोरोना छुएगा ही नहीं, बढते कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को रोकने के लिए सरकार ने सभी लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है। खासकर बिना मास्क पहने बाइक से घूमने पर शाहजहांपुर जनपद वासियों से 151 रुपये का जुर्माना का आदेश जारी किया है
डीएम और एसपी के आदेश का कोई असर नहीं है। इन्हें कोरोना संक्रमण का डर नहीं है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह लोग संक्रमण को बढ़ाने में कितने मददगार बन रहे हैं
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






