बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बहराइच 15 अप्रैलं। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैनात किये गये निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों के लिए के.डी.सी. सभागार में आयोजित किये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी आरओ/एआरओ पूरी तरह से तटस्थ रहते हुए स्वतन्त्र रूप से निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यवाही करें तथा निर्वाचन के सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
श्री कुमार ने समस्त आरओ/एआरओ को निर्देश दिया कि आरओ हैण्डबुक का भली प्रकार से अघ्ययन कर अपने उत्तरदायित्वों और अधिकार के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। आरओ/एआरओ को सचेत किया गया कि कोई भी कार्यवाही विशेषकर नामाॅकन पत्र खारिज करते समय पूरी सावधानी बरतें तथा यह सुनिश्चित करें कि इस सम्बन्ध में आयोग द्वारा दिये गये सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन कर लिया गया है।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने निर्देश दिया कि रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के लिए आने वाले व्यक्तियों के लिए साबुन, पानी, सेनिटाइजर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी कराया जाय। नामांकन कक्ष में प्रवेश से पूर्व सभी लोगों की थर्मल स्कैनर द्वारा जांच कराई जाय। श्री कुमार ने सभी आर.ओ. व ए.आर.ओ. को निर्देश दिया कि स्वयं भी कोरोना के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन कार्य को सम्पन्न करायेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नामाॅकन से लेकर परिणाम की घोषणा तक की कार्यवाही का उत्तरदायित्व आरओ का होगा। उन्होंने कहा कि जिले के सबसे अच्छे और जिम्मेदार अधिकारियों को आरओ और एआरओ की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त कि किया सभी अनुभवी अधिकारी अपने विवेक, अनुभव एवं आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए आसन्न निर्वाचन को कुशलतापूर्वक सम्पन्न करायेंगे।
सभी आरओ/एआरओ को सुझाव दिया गया कि कोई भी प्रपत्र भरते समय पूरी सावधानी बरतें प्रत्याशी द्वारा दाखिल किये गये प्रपत्रों की पूरी जाॅच पड़ताल कर लेंगे। नामाॅकन पत्रों, चिन्ह आवंटन, पर्चा खारिज करने इत्यादि से सम्बन्धित कार्यवाही करते समय आयोग के दिशा निर्देशों का पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। कोई भी पर्चा निरस्त करते समय इस बात की लिखित नोटिंग करेंगे कि यह पर्चा किस आधार पर खारिज किया गया है। नामाॅकन पत्र के साथ दाखिल किये जाने वाले जाति प्रमाण-पत्रों की जाॅच भी भली प्रकार से कर लेंगे।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डाॅ. सी.के. वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत देवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी, रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






