जनपद महाराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कोविड-19 के दृष्टिगत धारा 144 का उल्लंघन करने पर निम्नलिखित व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही। मिली जानकारी के अनुसार कल दिनांक 15 /04/2021दिन वृहस्पति वार को थानाध्यक्ष अपने हमराही कांस्टेबल धनंजय खरवार, रमेश चौहान चालक मुबारक अली गाडी संख्या यूपी 56 जी 0 307 के साथ ग्राम सभा मिश्रौलिया में पहुंचे तो वहां देखा कि बीडीसी प्रत्याशी कैलाशी पत्नी नागेंद्र निवासी मिश्रौलिया खास का झुंड बनाकर बिना अनुमति बिना मास्क लगाकर प्रचार कर रहे थे इस संबंध में थानाध्यक्ष ने झुंड बनाकर प्रचार करने का अधिकार पत्र मांगा तो वह दिखा ना सके चुनाव के दृष्टिगत शासन एवं प्रशासन के नियमों का उल्लंघन करने पर वादी बृजमनगंज थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह बनाम परशुराम पुत्र बद्री सतई पुत्र बुधीराम प्रथम पुत्र पुत्री राम अखिलेश पुत्र छोटू जितेंद्र पुत्र छोटू त्रिलोकी यादव पुत्र इंद्रजीत प्रमोद पुत्र रामजीत मिथलेश पुत्र चिनक निवासी मिश्रौलिया धारा 188 भादवि की कार्यवाही की गई। इसी क्रम में आज जनपद महाराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत धारा 144 का उल्लंघन करने पर उचित कार्रवाई करते हुए विनोद यादव उर्फ विष्णु पुत्र संतराम उम्र 30 वर्ष मनोज यादव पुत्र संतराम उम्र 36 वर्ष मुन्नी राम पुत्र शैलेंद्र राम सुभाग पुत्र राजा जी बृजेश पुत्र चंदन उम्र 40 वर्ष निवासी मिश्रौलिया राममिलन पुत्र मिट्ठू उम्र 30 वर्ष मंटू पुत्र छोटेलाल उम्र 28 वर्ष लव कुश पुत्र रामानंद उम्र 24 वर्ष भरतरी पुत्र विक्रम उम्र 30 वर्ष जोगिंदर पुत्र बुद्धू उम्र 24 वर्ष निवासी मिश्रौलिया दशरथ पुत्र लव टू उम्र 40 वर्ष अखिलेश पुत्र नंदू उम्र 25 वर्ष हरिहरपुत्र समुंदर और 55 वर्ष गणेश पुत्र भागेलु उम्र 39 वर्ष सोमनाथ पुत्र परशुराम उम्र 40 राधेश्याम पुत्र इसरी उम्र 50 मोनू पुत्र मुक्ति के विरुद्ध धारा 188 भारतीय दंड विधान की कार्यवाही पंजीकृत कर चालान किया गया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






