19/04/2021 को पंचायत चुनाव के मद्देनजर अलग-अलग गांवो में के स्कूलों पर बूथ संख्या बनाई गई है जिसमें कई प्रधान अपने जीत के लिए अपने अपने दमखम दिखा रहे हैं।
ग्राम पंचायत, बीडीसी तथा जिला पंचायत के चुनाव 19 तारीख को होना है जिसमें कई गांव पर अलग-अलग बूथ संख्या बनाई गई हैं जिसमें एक गांव सहजनवा बाबू में 6 बूथ संख्या बनाई गई हैं जिस का निरीक्षण करने व पंचायत चुनाव को सफल बनाने के लिए आज बूथ का आकलन करने सेक्टर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार साही व होमगार्ड रामकिशोर ने बूथ का निरीक्षण किया उसके कुछ ही देर बाद बृजमनगंज थाने के एसआई अनघ यादव अपने टीम के साथ सहजनवां वावू के बूथ का निरीक्षण किया तथा आते हुए सभी टीमों को सतर्क रहने के लिए कहा तथा सभी बूथों का निरीक्षण भी किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






