दिवंगत तथा जयंती पर फ़िल्म स्टारों की याद में होगा द्वितीय महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल
इंडियन फ़िल्म एंड टी. वी. आर्टिस्ट एशोसिएशन तथा शंकर फिल्म्स के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय चित्रपट महोत्सव 2021 के फाउंडर, ऑर्गनाइजर तथा डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष भी दोहरी कोरोना की मार के कारण ऑनलाइन फ़िल्म फेस्टिवल कराने पर मजबूर हूं । यदि अगले वर्ष कोई महामारी न हुयी तो अवश्य ही ऑफ़लाइन फ़िल्म फ़ेस्टिवल कराने का पूरा प्रयास किया जायेगा सन् 2020 – 21 के बीच हुए या इससे पूर्व हुए दिवंगत फ़िल्म कलाकारों की याद मेंएवं उनकी जयंती के पावन पर्व पर फ़िल्म फेस्टिवल आयोजित किया जायेगा।पूर्व दिवंगत हुए फ़िल्म कलाकारों में फ़िल्म जगत के महापुरुष दादासाहिब फाल्के, वी शांताराम, दादा कोंडके, ऋषिकेश मुख़र्जी, राधेश्याम वन्सल, पृथ्वीराज कपूर, राजकपूर, शम्मी कपूर, ऋषि कपूर, राजेश खन्ना, विनोद मेहरा, विनोद खन्ना, श्रीदेवी, दिव्या भारती, असरानी, जगदीप, कादर खान, संजीव कुमार, इमरान खान, सुशांत सिंह राजपूत, देवानंद, अमरीश पूरी, संगीत की दुनिया के सम्राट गुलशन कुमार ,संगीतकार नदीम श्रवण,लक्ष्मीकांत , बप्पी लहरी,नोशाद , कल्याण जी आनन्द जी , यश चोपड़ा, बी.आर. चोपड़ा, रामानंद सागर इत्यादि की याद में एवं उनकी जयंती के उपलक्ष्य पर उपरोक्त फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा हैं। और अगले वर्ष भी फ़िल्म स्टारों के याद व जयंती पर इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन कराया जायेगा ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






