बहराइच 22 अप्रैल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि विगत शनिवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विशेष अदालत/जेल लोक अदालत (आनलाइन/ई-लोक अदालत) का आयोजन किया गया। श्रीमती यादव ने बताया कि जेल लोक अदालत हेतु 06 वाद नियत किये गये थे। जेल लोक अदालत हेतु नामित न्यायिक अधिकारी, न्यायिक मजिस्ट्रेट अविरल सिंह द्वारा 04 वादों का निस्तारण किया गया।
उल्लेखनीय है कि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते न्यायालय की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में अधिवक्तागण एवं वादकारियों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराये जाने सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच श्रीमती शिखा यादव द्वारा हेल्पडेस्क का गठन किया गया है। सम्बन्धित अधिवक्तागण/वादकारी हेल्पडेस्क के सदस्य मुकेश कुमार वर्मा के मो.न. 7007269980, मनीष सिंह के मो.न. 8707538058 एवं दीपक कुमार वर्मा के मो.न. 8115572838 पर सम्पर्क कर न्यायालय की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। श्रीमती यादव ने यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच की ई-मेल डीएलएसएबहराइच एैट जीमेल डाट काम के माध्यम से भी न्यायालय की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






