*ब्रेकिंग न्यूज़*
*जनपद शाहजहांपुर में*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
बण्डा/शाहजहांपुर जनपद के थाना खुटार क्षेत्र में बाइक व इनोवा कार की जबरदस्त भिड़त से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई बाइक सवार दूसरे युवक गम्भीर रूप से घायल।जानकारी के अनुसार जिला लखीमपुर खीरी के गांव सैदापुर के रहने वाले अनिल सिंह अपने रिश्तेदार जिला सीतापुर के थाना लहरपुर क्षेत्र के गांव भगोतीपुर निवासी शुभम सिंह के साथ खुटार थाना क्षेत्र के गांव सिल्हुआ में शादी समारोह में शामिल होने आए थे।शाम को अनिल व शुभम बाइक से किसी कार्य से खुटार आ रहे थे। पुवायां रोड स्थित खंडसारी चीनी मिल के सामने इनोवा व बाइक के जबरदस्त भिड़त हुई।जिससे अनिल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।और शुभम सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए।तथा खुटार द्वितीय बार्ड से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे। आनंद पटेल दौरा कर लौट रहे थे।यह हादसा देख तुरन्त अपनी कार से घायल को सीएचसी खुटार लाया गया।डाक्टरो ने उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया घटना की खबर परिजन अस्पताल पहुँच गए।अनिल सिंह की मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया ।
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






