जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के घनापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार की भोर जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें 3 लोगों को मामूली चोटें आई है।
बताया जाता है कि मजीदून निशा एवं शमीम के परिवार के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा था गुरुवार को मजीदूननिशा का परिवार अपने जमीन में दरवाजा बना रहे थे। आरोप है कि शमीम के परिवार वालों ने दरवाजा बनाने से रोक दिया। जिसके बाद कहा सुनी हुई किसी तरह मामला शांत हुआ। लेकिन शुक्रवार की भोर में आरोप है कि शमीम ने मजीदनिशा के घर में घुसकर लाठी डंडों से परिवार वालों को मारने लगा तो महिलाओं ने भी जमकर लाठियां भांजी, जिसमें शमीम को चोट आई। वहीं मारपीट में मजीद निशा एवं उनकी 20 वर्षीय बेटी भी घायल हो गई। दोनों पक्ष थाने पहुंचकर तहरीर दिया तो दूसरे पक्ष के शमीम ने चाकू मारने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






