ब्रेकिंग न्यूज़
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
शाहजहांपुर/तिलहर:-जनपद की तहसील तिलहर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर सोमवार को उज़ समय एक बड़ा हादसा हो गया जब थाना तिलहर क्षेत्र में स्थित रोहिलखण्ड अस्पताल के पास स्विफ्ट डिजायर कार
पेड़ से टकरा गयी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कर के परखच्चे उड़ गए वहीं हादसे में चालक सहित पांच लोगों की मौके पर मौत हो गयी,जिसमे एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है सूचना मिलते ही तिलहर कोतवाली प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया
बताया जा रहा है किनिगोही क्षेत्र के रधौला व नाहिल गांव के रहने वाले यह सभी लोग
बरेली से दवाई लेकर लौट रहे थे
मृतकों में रामनरेश, जमुना देवी पत्नी रामनरेश, कौशल, हीलालाल व चालक
विजय शामिल जबकि राम गुलाम की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






