बहराइच 04 मई। जिलापूर्ति अधिकारी अन्नत प्रताप ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के लाभार्थियों को माह मई में खाद्यान्न का नियमित वितरण माह की 05 तारीख से 14 तारीख तक किया जायेगा। उन्होनें बताया कि अंत्योदय अन्न योजना के कार्ड धारकों को प्रति राशन कार्ड 35 किलो. ग्राम खाद्यान्न(20 किलो गेहूॅ तथा 15 किलो चावल) एवं पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा. खाद्यान्न(03 किलो गेहूॅ तथा 02 किलो चावल) का वितरण किया जायेगा। गेहूॅ 02 रू. प्रति किग्रा. तथा चावल 03 रू. प्रति किग्रा की दर से वितरण किया जायेगा।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत दुकानों के खुलने का समय प्रातः 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक निर्धारित किया गया है ताकि दुकान पर अनावश्यक भीड़ न लगे। जिलापूर्ति अधिकारी श्री प्रताप ने समस्त कार्ड धारको से अपील की है कि दुकान पर अनावश्यक भीड़ न लगाये यदि किसी दुकान पर 05 मई तक खाद्यान्न न पहुंच पाया हो तो शान्ति बनाये रखे। सभी दुकानों से समस्त राशन कार्ड धारको को खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






