कोरोना काल मे कोई ना भूखा सोने पाए
जनपद महराजगंज ठूठीबारी कस्बे के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अजय कुमार ने विजयी होते हुए क्षेत्र की सम्मानित मतदाताओं का आभार प्रकट किया। जिसमें कोरोना संक्रमण में गरीबो के सेवा करने में आगे नजर आए | जो कोरोना संक्रमण में गरीब परिवारो में किसी भी प्रकार की समस्या का निराकरण के हेल्पलाइन नम्बर जारी किया । जो हेल्पलाइन नम्बर 7275284309, 8382815570 पर काल कर आप के समस्याओं का हल करने के लिए मेरी पूरी टीम आप के पूरे गरीब परिवारों में राशन वितरण कर सहारा बनेगी । जो समय सुबह 10 बजे से 4 बजे शाम तक निर्धारित की गई है । जो इतनी सराहनीय प्रयास को देख गरीब परिवारो में खुशी का माहौल देखने को मिल रही है । गरीब परिवारो के लोग इन सराहनीय कदम को देख ऐसे आगे बढ़ने के लिए ग्राम प्रधान अजय कुमार को हौसले को बुलंद किया ।नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अजय कुमार ने बताया कि कोरोना काल मे गरीबो के हर समस्याओं का निराकरण के लिए मैं आपके साथ हुं । जो कोरोना संक्रमण को देख आप सभी हेल्पलाइन नम्बर पर काल कर अपनी समस्याओं का हल आप को मिल जाएगी । इस दौरान युवा समाजसेवी सतीश निगम , रिषभ द्विवेदी, गुड्डू यादव, सनन्दन साहनी, कुंदन आदि लोग मौजूद रहे |
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






