बृजमनगंज में पुलिस के ऊपर हमला,मुकदमा दर्ज
बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर में चुनावी रंजिश को लेकर समर्थकों में मारपीट हो गई सूचना पाकर मौके पर दो पुलिस वाले पहुँचे जिनके साथ एक पक्ष के समर्थकों ने मार पीट किया।पुलिस से विवाद की सूचना पाकर थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह भी मौके पर पहुँच गये उसके बाद राकेश यादव पक्ष द्वारा थानाध्यक्ष के साथ बदसलूकी की गई और पुलिस के ऊपर पत्थर बाजी शुरू कर दिया गया जिसके बाद पुलिस द्वारा किसी तरह अपनी जान बचाई गई उसके बाद तीन थानों की पुलिस और सी ओ सुनील दत्त दुबे के पहुँचने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ लेकिन तब तक राकेश यादव के समर्थकों द्वारा हमले में कई पुलिस वाले चोटिल हो चुके थे। थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में 18 नामजद व 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा धारा 147 148 149 504 506 336 455 353 332 186 307 269 270 7 सी एल ए व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






