जौनपुर में शराब की दुकान खुलते ही दुकानो पर उमडी भीड,खरीददारो मे नही रहा कोरोना का खौफ
जौनपुर जौनपुर में मंगलवार को शराब की दुकान खुलते ही दुकानो पर भीड उमर पडी लेकिन इस दौरान किसी भी दुकान पर कोविड 19 का पालन होता हुआ नही दिखा लोग एक दुसरे के उपर चढकर शराब खरीदते नजर आये कही भी सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नही हुआ दुकानो पर इतना भीड देख लोग बोले कि पियक्कडों की आ गई मौज आपको अवगत करा दू कि जिस भी जनपद मे आबकारी की दुकाने खोलने के आदेश दिये गए है वहा पर बकायता दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि दुकान संचालन के लिए अनुज्ञापी को कोविड-19 से जुड़े दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। विक्रेता को हेड ग्लाॅस और मास्क लगाकर सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए दुकान का संचालन करना होगा। दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए हर 6 फीट की दूरी पर दुकान के बाहर गोल घेरे बनाने होंगे। मॉडल शॉप व देसी मदिरा की कैंटीन दुकान खुलने के दौरान पूरी तरह से बंद रहेंगी। बिना मास्क लगाए किसी भी ग्राहक को शराब की बिक्री नहीं की जाएगी। रोजाना दुकान को सैनिटाइजर से प्रत्येक दिन सैनिटाइजेशन किया जाएगा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






