पूर्व प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज
फरेंदा महाराजगंज । पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ताल्ही में बुधवार को लगभग 12 बजे 5 व्यक्तियों ने एक दलित व्यक्ति को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति की इलाज व मुलाहिजा करवाई, वही सोमनाथ पुत्र परशुराम के तहरीर पर पुरन्दरपुर पुलिस ने राहुल पुत्र बहादुर, पवन यादव पुत्र मंगरु, अब्बू बकर पुत्र क्यामुद्दीन, बहादुर पुत्र कन्हई, मसीउर्रहमान पुत्र मो0 नकी उपरोक्त उक्त गाँव निवासी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,राहुल पुत्र बहादुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जबकि 4आरोपी अभी फरार हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






