दबंगई-वोट न मिलने पर काट दी विद्युत तार, दो लोगों की सप्लाई बाधित, विद्युत विभाग मौन।
कोल्हूई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुलरिहा कला के पूर्व ग्राम प्रधान ने वोट न देने के खुन्नस को लेकर दबंगई के बल पर गाँव के ही दो लोगों की विद्युत सप्लाई बाधित कर दी।जिससे दोनों परिवार इस कोरोना काल में उजाले से दूर हो गये।इस कोरोना महामारी और भीषण गर्मी में दो परिवारों अर्जुन व राम मिलन जायसवाल का बिजली का तार निबर्तमान प्रधान द्वारा काट दिया गया।जिस से त्रस्त हो कर दोनों व्यक्ति विद्युत विभाग छपवा नौतनवां के जेई से शिकायत किये। परंतु वह भी तनिक नहीं पसीजे।उलटे जेई ने कहा कि इस मामले में हम कुछ नहीं कर सकते। जिस से पीड़ित दोनों व्यक्ति काफी परेशान हाल हैं।पीड़ित दोनों व्यक्तियों ने बताया कि लाइनमैन को लेकर तार जोड़वाने के लिए जाते हैं तो मारने पीटने की धमकी देकर खदेड़ देते हैं। आरोप है कि पूर्वग्राम प्रधान इन्द्रमणि कहते हैं कि तुम लोग हमे चुनाव हराये हो हम अपने घर से हो कर तुम लोगों के घर तक तार नहीं ले जाने देंगे। इस सम्बन्ध में जब हमारे संवाददाता ने जेई छपवा (नौतनवां) से बात किया तो जेई ने बताया कि इसमें मैं क्या करूं ये उन लोगों का मामला वहीं लोग सुलझाएंगे मैं जाकर झगड़ा नहीं करूंगा ।बड़ा सवाल यह उठता है। एक जिम्मेदार अधिकारी इस तरह की बात करेगा इसका अंदाजा नहीं था वहीं इस सम्बन्ध में एसडीओ नौतनवां ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं था मैं खुद जाकर जांच पड़ताल करूंगा और जल्द से जल्द सप्लाई चालू करवाया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






