जंघई/ जौनपुर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार फिरोज खान पठान की रिपोर्ट
जंघई । शनिवार शाम को जंघई चौकी इंचार्ज अजय कुमार मिश्रा का तबादला एग्रीकल्चर चौकी थाना नैनी हुआ उनकी जगह जंघई के नए चौकी इंचार्ज अजीत कुमार उपाध्याय बनाए गए।रविवार को अजय कुमार मिश्रा का विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे उन्हे घोड़े पर बैठा कर विदा किया गया।
जंघई चौकी प्रभारी अजय कुमार मिश्रा का तबादला हो गया है रविवार सुबह 8: बजे चौकी इंचार्ज अजय कुमार मिश्रा की विदाई बड़ी धूमधाम से की गई उनको घोड़े पर बिठाकर माल्यार्पण करके पूरे जंघई बाजार में स्वागत किया गया इस मौके पर जंघई चौकी के स्टाप व क्षेत्र के दर्जनों से ज्यादा संख्या में लोग उपस्थित हुए जिसकी चर्चा जोरों पर है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






