कोविड महामारी से लड़ने के लिए क्षेत्र के सांसद एवं विधायक ने बढाये हाथ
जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर कोविड सेंटर स्थापित किये जायें:सांसद पंकज चौधरी
महाराजगज 22 मई। ऑक्सिजन के अभाव में या बेड की कमी के कारण किसी को जान न गंवानी पड़े । हम व हमारे विधायक संसाधनों की व्यवस्था के लिए अपने निधि से हर सम्भव धन उप्लबध कराने में पीछे नही है।उक्त बातें सांसद पंकज चौधरी ने जिला मुख्यालय स्थित सभागार में कोविड 19 के दृष्टिगत जिले के नोडल अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन राजन शुक्ल, जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार व अन्य जनपद स्तर अधिकारियों के साथ बैठक में कही। उन्होंने कहा कि कोविड जांच बढ़ाया जाए, ऑक्सिजन सिलेंडर की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए ऑक्सिजन कंसेंटेटर , वेंटिलेटर व अन्य आवश्यक औषधि की कमी को दूर किया जाय। सभी विकास खण्डों में कोविड हॉस्पिटल स्थापित किये जाय जिससे कोविडमरीजो को लंबी दूरी तय न करनी पड़े , ऐसी स्थितियां भी आई है कि हॉस्पिटल पहुचने से पहले मरीज की मौत हो जाती है, ऐसी स्थितियां न पैदा हो इसके लिए ब्लॉक स्तर पर कोविड सेंटर स्थापित किये जायें। पी एच सी पर 20 20 बेड उपलब्ध कराए जाएं जिससे जिला मुख्यालय पर लोड कम रहे।अपर मुख्य सचिव राजन शुक्ल ने अपनी सहमति जताते हुए सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पनियरा विधायक व प्राक्कलन समिति सभापति ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि परतावल, पनियरा में कोविड सेंटर बनाया जाय, ज्यादा प्रभावित गांवों को चिन्हित करते हुए जांच व वैक्सीनेशन कराया जाय। फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि मैने 70 कंसेंटेटर के लिए निधि से धन दिया है जल्द ही व्यवस्था कराई जाए। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने कहा कि मैने निधि से जो धन दिया उससे घुघली में ऑक्सिजन जेनसेट लगाया जाए तथा शेष धन से ऑक्सिजन सिलेंडर खरीद लिया जाय। बैदा स्थित ऑक्सीजन प्लांट को चालू रखने हेतु उसे पेसो लायसेंस अतिशीघ्र आवश्यकता है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी , मुख्य चिकित्साधीकारी डॉ अशोक श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ ए के राय, के अलावा अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल, उप जिलाधिकारी साई सीलम तेजा, अपर उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






