बहराइच-महसी थाना छेत्र के नरवा पुल धसने से ओवर लोड मौरंग की ट्रक पानी भरे नहर में पलटा।ट्रक में सवार 4 लोगों ने कूदकर बचाई जान।ट्रक हुआ क्षतिग्रस्त। विकासखंड शिवपुर क्षेत्र के मानिकपुर गांव के पास स्थित नरवा पुल पार कर रहे ओवर लोड मौरंग लोड ट्रक रविवार को करीब 4बजे शाम पुल के धसने से नहर के भरे पानी में पलट गया। गरीमत रही की कोई अनहोनी नहीं हुई। बताया जा रहा है, ट्रक में सवार चार लोगो ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रक ड्राइवर महेश कुमार निवासी शिवगढ़ जनपद रायबरेली ने बताया कि वह बांदा जिले से मोरंग लोड कर मानिकपुर स्थित राम सहारे की दुकान पर आ रहा था। तभी रास्ते में पुल पार करते समय अचानक पुल टूट गया और मौरंग से लोड ट्रक पानी भरे नहर में पलट गया। जिससे मौरंग सहित ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि करीब चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






