बहराइच 27 मई। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ए0के0 गौतम ने बताया कि संशोधित नियम के अनुसार नवीन दिव्यांग पेंशन हेतु आॅनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। जनपद के दिव्यांगजन पेंशन पोर्टल एसएसपीवाई डैश यूपी डाट जीओवी डाट इन पर नवीन दिव्यांग पंेशन हेतु आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। आनलाइन आवेदन करते समय मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत से कम न हो, आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 से अधिक न हो, बैंक पासबुक की छायाप्रति, ग्रामसभा की खुली बैठक का प्रस्ताव, वोटर पहचान पत्र/राशन कार्ड, एक पासपोर्ट आकार की नवीन फोटेग्राफ, मोबाईल नम्बर लोड करना होगा।
श्री गौतम ने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जिनको पूर्व में नवीन दिव्यांग पेंशन हेतु आॅनलाइन आवेदन किया गया है अर्पूण होने कारण ऐसे आवेदन पत्रों को शासनादेश के अनुसार निरस्त कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांग नवीन दिव्यांग पेंशन हेतु आवेदन करते समय ग्रामसभा की खुली बैठक का प्रस्ताव अथवा खण्ड विकास अधिकारी की संस्तुति/आख्या एवं वांछित अभिलेख अपलोड कराते हुए आवेदन कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






