अवैध एवं मिलावटी शराब के कारण होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा जनपद में शराब की दुकानों की चेकिंग की गई। अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु पूरे जनपद में पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीमों द्वारा शराब की दुकानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। डीएम/एसपी महराजगंज द्वारा आबकारी टीम के साथ शहर में स्थित बलिया नाला, नगर तिराहा, बरवा खुर्द में अंग्रेजी/देशी शराब की दुकान, बीयर की दुकान, पेपरदेउरा स्थित शराब गोदाम, परतावल बाजार स्थित शराब की दुकानों की चेकिंग के दौरान यहां शराब के उपलब्ध स्टाक की जांच, रेट लिस्ट,शराब की बोतलों पर लगे होलोग्राम, बारकोड के जरिए नकली शराब की जांच, शराब में किसी प्रकार की मिलावट अथवा अवैध शराब के संबंध में जांच की गई। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अनुज्ञापियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में दुकान से मिलावटी या अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। यदि किसी अनुज्ञापी द्वारा निर्देशों का उल्लघंन किया गया तो उसका लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उसे जेल भेजा जाएगा।
उपरोक्त जारी अभियान के क्रम में समस्त तहसीलों में संबंधित उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र में शराब की दुकानों मे रखे स्टॉक रजिस्टर व गोदाम में रखे मालों की चेकिंग की गई। अवैध एवं मानक के विपरीत शराब की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रदेश में कई जगहों पर यह देखने में आया है कि अवैध शराब की बिक्री के कारण कुछ घटनाएं घटित हुई हैं। जिस पर पाबंदी लगाने हेतु उक्त चैकिंग अभियान जारी रहेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






