*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल 66वीं वाहिनी द्वारा विशेष वृक्षारोपण अभियान*
दिनांक 05.06.2021 को “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर-II के प्रांगण मे तथा इस वाहिनी की सभी समवाय/सीमा चौकियों के कार्यक्षेत्र मे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गयाIकार्यक्रम का शुभारंभ श्री बरजीत सिंह,द्वितीय-कमान अधिकारी/कमान अधिकारी व मुख्य अतिथि श्री गुड्डू खान,नगर पालिका अध्यक्ष,नौतनवाँ के द्वारा वाहिनी परिसर में पौधा लगाकर किया गयाIइसी क्रम में 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सभी सीमा चौकियों मे भी वृक्षारोपण अभियान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे “ए” समवाय खैराघाट में समवाय प्रभारी उप-निरीक्षक(सामान्य) दिव्य प्रकाश कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से 165 पौधे,
“बी” समवाय हरबंशपुर में समवाय प्रभारी उप-निरीक्षक(सामान्य) घनश्याम सिंह वर्मा ने ग्रामीणों के सहयोग से 165 पौधे,
“सी” समवाय चंडीथान में समवाय प्रभारी उप-निरीक्षक(सामान्य) किशन सिंह भाटी ने स्थानीय संगठन के सहयोग से 165 पौधे,
“डी” समवाय डंडाहेड में कंपनी कमांडर श्री जंग बहादुर यादव,सहायक कमांडेंट ने स्थानीय जनता के सहयोग से 165 पौधे,
“ई” समवाय हरदीडाली में समवाय प्रभारी उप-निरीक्षक(सामान्य) यश पाल शर्मा ने स्थानीय स्कूल और ग्रामीण लोगों के सहयोग से 165 पौधे,
“एफ” समवाय जोगियाबाड़ी में समवाय प्रभारी उप-निरीक्षक(सामान्य) अजीत सिंह राजावत ने क्षेत्रीय लोगों एवं स्कूल के बच्चों एवं अध्यापक के सहयोग से 165 पौधे,
66वीं वाहिनी, एस०एस०बी०बल के द्वारा आज कुल 1000 पौधे रोपित किये गएI
इसके साथ ही आज से वृहद् वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गयाIइस वाहिनी को वर्ष 2020 के दौरान गृह मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा कुल 23000 पौधों को रोपित करने का लक्ष्य दिया गया था | समय से पहले दिये गए लक्ष्य से अधिक मात्रा में पौधों का रोपित कर वृक्षारोपण अभियान-2020 को पूरा किया गया I66वीं वाहिनी,सशस्त्र सीमा बल,सिद्धार्थनगर-II विगत वर्ष की भांति इस वर्ष 2021में कुल 22500 पौधों को रोपित करने का लक्ष्य दिया गया हैIकायर्क्रम के दौरान डॉ राजीव रंजन,द्वितीय-कमान अधिकारी(चिकित्सा),श्री जीत लाल, उप कमांडेंट,निरीक्षक (प्रशासन) गुलाब भा जडेजा एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे I समवाय प्रभारियों के द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनता को पौधों के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी तथा कोरोना महामारी के दौरान हुई ऑक्सीजन की कमी एवं वृक्षों द्वारा अनवरत मुफ्त प्रदान की जाने वाली प्राण वायु के महत्व के बारे में जानकरी प्रदान की गयी I
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






