बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बहराइच 10 जून। जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि कोविड-19 से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के कारण गरीबों और जरूरतमंदो को तत्काल राहत पहुंचाये जाने के उद्देश्य से प्रदेश में आये प्रवासी श्रमिकों को विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक हजार रूपये प्रति परिवार भरण-पोषण भत्ता दिये जाने का शासन द्वारा निर्णय लिया गया है।
उन्होनें बताया कि शासन द्वारा लिये गये निर्णय केे क्रम में जनपद में 8213 प्रवासी श्रमिक/कामगार चिन्हित किये गये हैं। चिन्हित किये गये 8213 प्रवासी श्रमिक/कामगारों के बैंक खातों में प्रतिवार की दर से एक हजार रूपये की धनराशि भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






