भगवान बिरसा मुंडा का जीवन सबके लिए प्रेरक है। यह राष्ट्र भक्ति का अप्रतिम उदाहरण है। अंग्रेजों के विरुद्ध उनका आंदोलन आदर्श है। उनके साहस, समर्पण और बलिदान से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। ये बातें पत्रकार व वरिष्ठ शिक्षक पंकज कुमार गोंड ने बुधवार को जनजातिय युवाओ से वर्चुअल संवाद धरती आबा के शहीद दिवस पर कहीं। भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण वर्चुअल बैठक के आयोजक पत्रकार विकास गोंड ने किया तत्पश्चात मुख्य वक्ता पंकज गोंड ने जनजातिय युवाओ से समाज के प्रति नैतिक दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करने को कहा। उन्होने युवाओ का आह्वान किया कि समाज हित मे समर्पित होते हुए अपने समाज का शैक्षणिक उत्थान समय की आवश्यकता है। आयोजक विकास गोंड ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर अन्याय के विरुद्ध संघर्ष का संकल्प लेना चाहिए। समाज से बुराई और कुरीतियों को मिटाने की प्रतिबद्धता दोहरानी चाहिए। जिस साहस के बल पर बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के नापाक इरादों को नाकाम करने का प्रयास किया। वैसे ही हमें समाज में जहर फैलाने वालों को सही रास्ते पर लाने की कोशिश करनी चाहिए। वर्चुअल बैठक मे आशीष गोंड सुखपाल गोंड धनपाल गोंड धनन्जय गोंड सोनु गोंड पूर्व प्रधान रामाशीष गोंड अमन गोंड किशन गोंड सहित दर्जनो युवाओ ने प्रतिभाग किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






